MAH vs SAU Final : रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

Updated: Fri, Dec 02 2022 12:48 IST
Image Source: Google

Vijay Hazare Trophy 2022: सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एक और शतक जड़कर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को 200 के करीब ले गए। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में अपना चौथा और लगातार तीसरा शतक लगा दिया। फाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक और सेमीफाइनल में भी शतक जड़ा था। इस मैच में उन्होंने 125 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 108 रन पर आउट होने से पहले उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए।

इस शतक के साथ ही उन्होंने एक बार फिर से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। रुतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 2 बार 4 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले सीज़न (2021) में भी 4 शतक लगाए थे। इसके साथ ही गायकवाड़ ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक कुल 12 शतक लगाए हैं जो कि सबसे ज्यादा हैं। गायकवाड़ से पहले अंकित बावने और रॉबिन उथप्पा ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 11-11 शतक लगाए हैं। गायकवाड़ के विजय़ हजारे ट्रॉफी के आंकड़े देखने के बाद किसी का भी सिर चकरा सकता है। अब फैंस ये सवाल पूछ रहे हैं कि उन्हें टीम इंडिया की जर्सी हासिल करने के लिए और क्या करना पड़ेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें