Ruturaj Gaikwad ने महाराष्ट्र के लिए संकटमोचन बनकर ठोकी सेंचुरी, क्या NZ के खिलाफ India की ODI टीम में मिलेगी जगह?
Ruturaj Gaikwad Century: भारत में 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेली जा रही है जहां बुधवार, 31 दिसंबर को महाराष्ट्र (Maharashtra) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने संकटमोचन बनकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, जो कि जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI Series) के लिए टीम इंडिया का चुनाव करने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की और एक छोर संभालकर 113 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 124 रन बनाए। खास बात ये है कि उनकी ये पारी दबाव की स्थिति में आई जब महाराष्ट्र ने अपने शुरुआती 10 ओवर में ही 50 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए थे।
बताते चलें कि ऋतुराज गायकवाड़ हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे जहां उन्होंने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी संभाली थी। यहां पर भी उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में अपने बैट से धमाल मचा दिया था और 83 गेंदों पर 105 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
गौरतलब है कि 28 साल के ऋतुराज देश के लिए अब तक 9 वनडे मैचों की 8 पारियों में 228 रन बना चुके हैं, वहीं उनके नाम 23 टी20 मैचों की 20 पारियों में में 633 रन दर्ज हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में तो वो लगातार ही कमाल कर रहे हैं और उन्होंने लगभग 56 की औसत से 4714 रन बनाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उनका स्क्वाड में चयन करते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर महाराष्ट्र और उत्तराखंड के बीच हो रहे मुकाबले की तो यहां ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 332 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड 3 विकेट खोकर 81 रन जोड़ चुकी है। यहां से अब उन्हें 32.3 ओवर में 251 रनों की जरूरत है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि विजय हजारे ट्रॉफी का ये मुकाबला कौनसी टीम जीतती है।