BREAKING: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज को टीम का गेंदबाजी कोच

Updated: Fri, Sep 02 2016 15:29 IST
BREAKING: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज को टीम का गेंदबाजी कोच ()

2 सितंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को ऑस्ट्रेलियाई टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है। गौरतलब है कि 36 साल के हैरिस ने पिछले साल ही क्रिकेट को अलविदा कहा था। अपने करियर में रेयान हैरिस ने 27 टेस्ट मैच और 21 वनडे के साथ 3 टी- 20 मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में हैरिस ने 113 विकेट चटकाए थे तो वहीं वनडे में 44 विकेट अपने नाम किए थे। OMG: अक्षय कुमार निभाएगें ग्लेन मैक्ग्रा का किरदार

हैरिस को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दौरे के लिए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। BREAKING: टी- 20 में कोहली अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी से पछड़ गए हैं

ऑस्ट्रेलिया की टीम को 27 सिंतबर से साउथ अफ्रीकी दौरे की शुरुआत करनी हैं जहां कंगारू की टीम को आयरलैंड के खिलाफ 1 वनडे मैच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें