Ryan Rickelton ने रचा इतिहास, SA20 में ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी; T20 World Cup के लिए टीम में नहीं मिली है जगह

Updated: Sun, Jan 11 2026 12:56 IST
Ryan Rickelton

Ryan Rickelton Record: साउथ अफ्रीका में SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां रविवार, 11 जनवरी को एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने जॉबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 29 साल के रियान रिकेल्टन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 60 गेंदों पर 8 चौके और 9 छक्के ठोककर नाबाद 113 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि SA20 के चौथे सीजन में ये रयान रिकेल्टन का दूसरा शतक है और इसी के साथ अब वो SA20 टूर्नामेंट के एक सीजन में दो शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वो SA20 के मौजूदा सीजन में जॉर्बग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के सामने शतक ठोक चुके हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं मिली जगह: 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन SA20 के मौजदूा सीजन में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने एमआई केपटाउन के लिए 7 मैचों की 6 इनिंग में 63.40 की औसत और 172.28 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाकर ये कारनामा किया है। हालांकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट फैंस के लिए दुख की बात ये है कि रयान रिकेल्टन को 07 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वाड में नहीं चुना गया है।

MI के फैंस होंगे खुश: भले ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने रयान रिकेल्टन के टैलेंट की कदर ना की हो, लेकिन मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने हमेशा ही उन्हें सम्मान दिया है। यही वज़ह है इस विकेटकीपर बैटर को मुंबई इंडियंस ने SA20 के लिए ही नहीं, बल्कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए भी अपनी स्क्वाड में जगह दी है। उन्हें MI ने आईपीएल 2026 के लिए 1 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: SA20 के 20वें मुकाबले में एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने रयान रिकेल्टन के शतक और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 234 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम के लिए डियान फोरेस्टर (42 गेंदों पर नाबाद 80 रन) और जेम्स विंस (43 गेंदों पर 77 रन) ने तूफानी अर्धशतक ठोके, लेकिन इसके बावजूद सुपर किंग्स की टीम 198 रन ही बना सकी और इस तरह एमआई की टीम ने 36 रनों से मुकाबला जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें