WATCH: रयान रिकेल्टन ने जड़ा पहला वनडे शतक, फिर कैसे अजीबोगरीब तरीके से हुए आउट

Updated: Fri, Feb 21 2025 19:26 IST
WATCH:रयान रिकेल्टन ने जड़ा पहला वनडे शतक, फिर कैसे अजीबोगरीब तरीके से हुए आउट
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के ओपनर रयान रिकेल्टन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा, लेकिन उनकी पारी का अंत बेहद अजीबोगरीब तरीके से हुआ। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रिकेल्टन ने 106 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था।

हालांकि, जब वे अपनी पारी को और आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, तभी राशिद खान की गेंद पर वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। हुआ ये कि रिकेल्टन ने राशिद की गेंद को सामने खेला और क्रीज से बाहर आ गए। राशिद ने तुरंत गेंद पकड़कर स्टंप्स की ओर फेंका। रिकेल्टन तेजी से वापस क्रीज में लौटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पैर फिसल गया और वह समय पर लाइन के अंदर नहीं पहुंच सके। इसके साथ ही उनकी शानदार पारी का अंत हो गया।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

रिकेल्टन ने अपनी पारी की शुरुआत ही आक्रामक अंदाज में की थी। उन्होंने अफगान तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की गेंद पर चौका जड़ा और फिर चौथे ओवर में लगातार दो चौके लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने अपना एकमात्र छक्का भी फारूकी की गेंद पर ही जड़ा। 48 गेंदों में फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने और भी समझदारी से बल्लेबाजी की और कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर पारी को संभाला।

रिकेल्टन और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की शानदार साझेदारी की। बावुमा ने भी 76 गेंदों में 58 रन बनाए, हालांकि अजीबोगरीब तरीके से अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद रासी वान डर डुसेन (52) और एडेन मार्करम (52*) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 315 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें