'ना हार मानूंगा और ना अभी रिटायरमेंट लूंगा', श्रीसंत ने एक बार फिर किया इमोशनल

Updated: Fri, Aug 06 2021 16:19 IST
Image Source: Google

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शांताकुमारन श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट में तो 2020-21 सीज़न में वापसी कर ली है लेकिन इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में वापसी करने का सपना फिलहाल काफी दूर नजर आ रहा है। वहीं, श्रीसंत भी हार मानते हुए नहीं नजर आ रहे हैं।

शांताकुमारन श्रीसंत ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी जर्सी पर लिखा नाम मिटता जा रहा है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीर शेयर करते हुए ेश्रीसंत ने लिखा, 'मेरा नाम टी-शर्ट के प्रिंट पर मिट रहा है। लेकिन मन और शरीर में नहीं, मेरी आत्मा के साथ, मैं चाहता हूं कि मैं चलते रहूं। हमेशा की तरह आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है। अभी मुझे मीलों आगे जाना है और रिटायरमेंट नहीं लेने वाला हूं। मैं कभी हार नहीं मानने वाला।'

श्रीसंत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और श्रीसंत को फैंस का काफी सपोर्ट भी मिल रहा है। आपको बता दें कि सितंबर 2020 में श्रीसंत का स्पॉट फिक्सिंग बैन खत्म हुआ था और उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी के जरिए मैदान में वापसी की थी।

श्रीसंत को उम्मीद थी कि उन्हें आईपीएल 2021 के लिए कोई न कोई टीम जरूर खरीदेगी लेकिन ऑक्शन में उन पर किसी ने भी भरोसा नहीं जताया। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कोई फ्रेंचाईजी खरीदती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें