SA vs BAN: बांग्लादेशी गेंदबाज ने की हदें पार, अफ्रीकी बल्लेबाज पर गेंद से किया हमला; देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 11 2022 16:21 IST
South Africa vs Bangladesh

South Africa vs Bangladesh: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर एक हैरान कर देने वाला वाक्या हुआ जिसने खेल को कुछ वक्त के लिए प्रभावित किया। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद ने अफ्रीकी बल्लेबाज की तरफ गुस्से में भरकर एक अनावश्यक थ्रो किया जिसने सभी को हैरान कर दिया।

खालिद अहमद ने 95वें ओवर की पांचवी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन पर बॉल फेंकी थी। खालिद अहमद ने तब भी गेंद फेंकी जबकि बल्लेबाज अपनी क्रीज से बाहर निकलने और एक रन के लिए कोई कोशिश नहीं कर रहा था।

बल्लेबाज काइल वेरेन ने शॉर्ट-पिच गेंद को सीधे बल्ले से खेला और अपने बल्लेबाजी साथी को एक रन के लिए नहीं दौड़ने के लिए कहा। स्पष्ट रूप से काइल वेरेन ने अपना बल्ला उठाकर रन ना दौड़ने के लिए कहा था। फिर भी कुछ क्षण बाद, खालिद अहमद ने गेंद उठाई और बल्लेबाज पर अटैक कर दिया। गेंद काइल वेरेन के बल्ले पर लगी और बल्ला उनके हाथ से गिर गया।

गेंदबाज ने इस हरकत के लिए माफी मांगी लेकिन,बल्लेबाज काइल वेरेन को यकीन नहीं हुआ कि गेंदबाज ऐसा कैसे कर सकता है। काइल वेरेन के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। खालिद अहमद ने बल्लेबाज के मूड को शांत करने की कोशिश की लेकिन, वो ऐसा करने में कामयाब ना हो सके। 

Also Read: कुलदीप सेन: पापा चलाते हैं सैलून, बेटे को IPL डेब्यू करता देखने के लिए दुकान पर ही थे रुके

गेंदबाज की माफी पर्याप्त नहीं थी जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज को शांत करने के लिए बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक को आना पड़ा। स्टैंडिंग अंपायर मरैस इरास्मस ने तब मोमिनुल के साथ एक लंबी बातचीत की और संभवतः मेहमान कप्तान से कहा कि वह अपने गेंदबाज से इस तरह के कृत्य को दोहराने से बचने के लिए कहें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें