WATCH: ना बारिश आई और ना ही बत्ती हुई गुल, जानिए फिर भी क्यों बीच में रोकना पड़ा था SA-IND का मैच

Updated: Thu, Nov 14 2024 10:49 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है जिसका मतलब ये है कि भारत अब ये सीरीज नहीं हार सकता जबकि अफ्रीकी टीम को सीरीज की हार से बचने के लिए चौथा मैच हर हाल में जीतना होगा। इस तीसरे मैच के दौरान खिलाड़ियों ने तो फैंस का भरपूर मनोरंजन किया ही लेकिन इस मैच की दूसरी पारी में कुछ ऐसी भी हुआ जिसके चलते दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैच बीच में छोड़कर डगआउट में जाना पड़ा।

दरअसल, इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत में एक अजीबोगरीब घटना घटी। उड़ती हुई चींटियों के दिखने के कारण अंपायरों को खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा, जिससे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी जर्सी के अंदर अपना चेहरा छिपा लिया।

ये घटना उस समय हुई जब प्रोटियाज ने दो ओवर में सात रन बनाए थे। मैदान पर उड़ने वाली चींटियों की संख्या बढ़ने के कारण, दोनों मैदानी अंपायरों को एक-दूसरे से बात करने के लिए एक साथ आना पड़ा। सूर्यकुमार यादव को भी अपने खिलाड़ियों के साथ मैदान से बाहर जाने से पहले अंपायरों से बात करते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन का स्कोरबोर्ड पर टांगे। ये भारत का साउथ अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर है। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 107(56)* रन तिलक वर्मा ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने 51 गेंद में शतक जड़ दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। यानसेन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 17 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 16 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें