राहुल द्रविड़ साउथ अफ्रीका ले खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं रहेंगे टीम इंडिया के साथ, ये है कारण

Updated: Sat, Dec 16 2023 19:21 IST
राहुल द्रविड़ साउथ अफ्रीका ले खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं रहेंगे टीम इंडिया के साथ, ये है कारण (Image Source: Google)

भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान नहीं संभालेंगे। वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। बीसीसीआई ने शनिवार, 16 दिसंबर को एक प्रेस रिलीज के माध्यम से इस चीज की घोषणा की। आपको बता दे कि राहुल का बतौर हेड कोच कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा है जो वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के साथ खत्म हो गया था। 

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि, "टीम इंडिया (सीनियर मेन) के हेड कोच श्री राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच श्री विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच श्री पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच श्री टी. दिलीप टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे और इंटर-स्क्वॉड गेम और टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों की देखरेख करेंगे।" राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में, भारत को भारत ए के कोचिंग स्टाफ द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी जिसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा शामिल हैं।

भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगा। वनडे सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही है। इस वनडे सीरीज से दीपक चाहर ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं श्रेयस अय्यर जो टेस्ट सीरीज की तैयारियों पर फोकस करने के लिए दूसरा और तीसरा वनडे मैच नहीं खेलेंगे। साउथ अफ्रीका की टीम एडेन मार्करम की कप्तानी में खेलेगी। 

3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप। 

3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिज़ाद विलियम्स। 

3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए शेड्यूल 

17 दिसंबर, पहला वनडे- न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग, दोपहर 1:30 बजे 

19 दिसंबर, दूसरा वनडे- सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा, शाम 4:30 बजे 

Also Read: Live Score

21 दिसंबर, तीसरा वनडे- बोलैंड पार्क, पार्ल, शाम 4:30 बजे 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें