VIDEO: अंपायर ने कर दी थी गलती, लेकिन लॉर्ड शार्दुल ने लिया DRS और बदल गई कहानी

Updated: Fri, Jan 21 2022 21:26 IST
Cricket Image for VIDEO: अंपायर ने कर दी थी गलती, लेकिन लॉर्ड शार्दुल ने लिया DRS और बदल गई कहानी (Image Source: Google)

SA vs IND 2021-22: वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान 287 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरूआत की थी, लेकिन इसी बीच उन्हें अंपायर का भी साथ मिलता दिखा। दरअसल मैच के दौरान अंपायर ने गलती कर दी थी, जिसे लॉर्ड शार्दुल ने सुधारा और मैच में भारतीय टीम की वापसी करवाई है।

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे। जिसको हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक ने ताबतोड़ शुरूआत की और बिना किसी नुकसान पर 100 रनों की साझेदारी कर डाली। ऐसी मुश्किल परिस्थितियों से एक बार फिर भारतीय टीम को शार्दुल ठाकुर ने निकाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डी कॉक को आउट करते हुए पार्टनरशीप का अंत किया है।

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को टारगेट की तरह मजबूत शुरूआत दिलाई थी। टीम के लिए एक तरफ जानेमन मलान काफी सोच समझकर बल्लेबाजी करते नज़र आ रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ से डी कॉक का बल्ला लगातार ही भारतीय गेंदबाजों की धुलाई कर रहा था। ऐसे में भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने ही पहला विकेट निकाला और डी कॉक को पेवेलियन की तरफ का रास्ता दिखाया।

साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 22 ओवर की आखिरी बॉल पर शार्दुल ने तेज तरार बॉल फेंकी। ये बॉल सीधा डी कॉक के पैड पर जाकर लगी। जिस पर विकेटो के पीछे से ऋषभ पंत ने काफी जोर से अपील की, लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने डी कॉक को नॉट आउट करार दिया। अंपायर के इस फैसले को तुरंत ही भारतीय टीम की तरफ से चैलेंज किया गया और स्क्रीन पर रिप्ले से ये साफ हो गया कि क्विंटन डी कॉक आउट थे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम के लिए डी कॉक ने 66 बॉल पर 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 78 रनों की पारी खेली है। डी कॉक के अलावा जानेमन मलान भी 91 रनों की पारी खेली है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 215 रन बना चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें