SA vs IND: साउथ अफ्रीका को हराना होगा मुश्किल, 3 कारण आखिर क्यों टीम इंडिया को होगी मुसीबत
India vs South Africa 2021-2022: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंच चुकी है। वहां पर उन्हें तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा हमेशा से ही बड़ी चुनौती रहा है।
यही वज़ह है कि आज तक दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर भारतीय टीम कोई भी टेस्ट सीरीज जीत दर्ज नहीं कर पाई है। आज हम आपको बताएंगे वो तीन वज़़ह जिसके कारण भारतीय टीम के लिए इस बार भी यह दौरा काफी चुनौती भरा रहने वाला है।
#रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा का ना होना
भारतीय टीम के बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा साउथ अफ्रीका दौरे से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। बीते लंबे समय से इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की कामियाबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रोहित ने इस साल कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने जमकर रन लौटे हैं। उन्होंने इस दौरान 21 पारी खेली है और दो शतक और चार अर्धशतक लगाते हुए कुल 906 रन बनाए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ने 7 मैचो की 12 पारियो 16 विकेट चटकाए और बल्ले से भी 269 रनो का योगदान दिया है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियां का टीम में ना होना टीम के लिए मु्श्किल खड़ी कर सकता है।
#साउथ अफ्रीका की पिच और गेंदबाज
साउथ अफ्रीका की पिच हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए वरदान रही है। वहां बॉल पिच पर पड़कर उछाल के साथ तेज गति से निकलती है। जिसका फायदा अफ्रीका के बेस्ट तेज गेंदबाज डेल स्टेन, मॉर्नी मॉर्केल, फलेंडर लेते आए थे। हालांकि अब वह सब संयास ले चुके हैं, लेकिन आज भी उनकी टीम में रबाडा और एनरिक नॉखिया जैसे धुरंधर बॉलर मौजूद है जो भारतीय बल्लेबाजों के कान के बगल से सीटी बजाती गेंद फेंकने में बिल्कुल भी देरी नहीं करेंगे। यहीं कारण भी है कि भारतीय टीम का यह दौरा बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
#अनुभवी बल्लेबाजो का फॉर्म ने ना होना
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
इंडियन टेस्ट टीम की दीवार के नाम से प्रसिद्ध चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बीते कुछ समय से खास फॉर्म नहीं दिखा पाए हैं। भारत न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट के दौरान कप्तान कोहली की वापसी के बाद रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। इसी के साथ कप्तान विराट भी लंबे समय से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 23 नवंबर 2019 को अपना आखिरी शतक लगाया था। बहरहाल कोहली रन बना रहे हैं, लेकिन रनों को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम साबित हो रहे है। साउथ अफ्रीका में अनुभवी बल्लेबाजो की ऐसी फॉर्म एक बड़ी चौनुती की वज़ह बन सकती है।