VIDEO : मैच बदला, बल्लेबाज़ बदला लेकिन डीकॉक का स्टम्पिंग स्टाइल नहीं

Updated: Fri, Jan 21 2022 19:20 IST
Image Source: Google

SA vs IND 2021-22: भारत साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी के दौरान सभी फैंस की निगाहें सिर्फ पंत की बल्लेबाजी पर थी, लेकिन मैच के अंतिम पलो में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने टीम की वापसी करवाई और बिजली सी तेज स्टम्पिंग करते हुए वेंकटेश अय्यर को पेवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया।

सीरीज के पहले मैच में क्विंटन डी कॉक ने ऋषभ पंत को विकेटों के पीछे से स्टम्प आउट करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसको देखकर सभी भारतीय फैंस की आंखे खुली की खुली रह गई थी। लेकिन अब दूसरे मैच में भी डी कॉक ने वहीं कारनामा फिर कर दिखाया है। इस बार साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर ने अपना दूसरा मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर की गिल्लियां बिखेरी हैं।

मैच के 44वें ओवर की आखिरी बॉल पर फेहलुकवायो ने अय्यर को पैरों पर वॉइड बॉल फेंकी जिस पर डी कॉक ने विकेटो के पीछे से मौके को पहचानते हुए अय्यर की गिल्लियां उड़ा दी। गौरतलब है कि अय्यर क्रीज से बाहर नहीं निकले थे, ना ही उन्होंने अपना बैलेंस खोया था बल्कि डी कॉक ने ही शानदार कीपिंग का उदाहरण पेश किया और अय्यर के पैर उठने का इंतजार किया जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने बिजली सी तेजी दिखाते हुए स्टम्पिंग कर दी।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद केएल राहुल(55) और ऋषभ पंत की (85) रनों की बदौलत टीम ने 287 रनों का स्कोर खड़ा किया है। पंत ने अपनी पारी में 10 करारे चौके और 2 छक्के लगाए हैं। हालांकि वेंकटेश अय्यर को स्टार्ट मिला लेकिन वो ज्यादा रन नहीं बना सके और 22 रनों पर आउट हो गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें