SA vs PAK: बाबर आजम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, अर्धशतक के लिए टी-20 में लिए इतने गेंद
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानेसबर्ग में खेले गए दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दैरान एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए जिसमें टीम के कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। हालांकि आजम ने अपना यह अर्धशतक 49 गेंदों में लगाया जो टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है।
इससे पहले साल 2008 में पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज शोएब खान ने 53 गेंदों में अर्धशतक लगाया था और ये रिकॉर्ड अभी भी कायम है।
बाबर आजम ने 49 गेंदों में अर्धशतक जमाए जिसमें केवल 5 चौके शामिल थे।
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 141 रनों के के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका की टीम ने 14 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 54 रन बनाए। इसके अलावा हेनरी क्लासेन ने 36 रनों की पारी खेली।