साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज वार्म अप मैच बारिश के कारण रद्द, लेकिन हाशिम अमला की शानदार बल्लेबाजी

Updated: Mon, May 27 2019 13:00 IST
Twitter

27 मई। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को यहां खेले जाने वाला विश्व कप अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच को 31-31 ओवरों का कर दिया गया था। 

बारिश के कारण जिस समय खेल रोका गया था, उस समय दक्षिण अफ्रीका ने 12.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 95 रन बना लिए थे। हाशिम अमला 46 गेंदों पर 51 और क्विंटन डी कॉक 30 गेंदों पर 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन बारिश फिर से शुरू होने के बाद मैच को रद्द करने का निर्णय लिया गया। 

वेस्टइंडीज को अपने पहले अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।  दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में अपना पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड के साथ खेलना है। 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें