कौन हो सकता है भारत का अगला ऑल फॉर्मेट कप्तान?, पूर्व सेलेक्टर की लिस्ट में सिर्फ 2 ही खिलाड़ी
रोहित शर्मा इंडियन टीम के ऑल फॉर्मेट कप्तान हैं, लेकिन बीते समय में रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के अंदर कई खिलाड़ियों को कप्तान की भूमिका निभाते देखा गया है। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि अब रोहित शर्मा के बाद भारत के पास ऑल फॉर्मेट कप्तान के तौर पर कितने विकल्प मौजूद हैं। पूर्व भारतीय सेलेक्टर सबा करीम की माने तो इंडियन टीम के पास ऐसे में सिर्फ दो ही विकल्प मौजूद हैं एक केएल राहुल और दूसरा ऋषभ पंत।
जी हां, सबा करीम का मानना है कि अगर चयनकर्ता रोहित शर्मा के बाद किसी एक ही खिलाड़ी को ऑल फॉर्मेट कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं तो उनके लिए केएल राहुल या ऋषभ पंत बेस्ट चॉइस हो सकते हैं। पूर्व सेलेक्टर बोले, 'यह कहना जल्दबाज़ी होगा, लेकिन पहले चयनकर्ताओं को यह डिसाइड करना होगा कि क्यों उन्हें ऑल फॉर्मेट कप्तान चाहिए? अगर ऐसा है तो पहले नंबर पर केएल राहुल और दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हो सकते हैं।'
सबा करीम ने अपनी बात आगे रखी। वह बोले, 'तीनों फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर यह दोनों सबसे बेहतर विकल्प होंगे। लेकिन ओर भी बातों का ध्यान में रखना होगा। अगर आपको युवा कप्तान चाहिए तो ऐसे में ऋषभ पंत सबसे अच्छी पसंद हो सकते हैं।' बता दें कि बीते समय में भारतीय टीम में शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की है।
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में आईपीएल में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते हुए टीम को टूर्नामेंट में जीत दिलवाई थी। ऐसे में वह भी भारतीय टीम के फ्यूचर कैप्टन बन सकते हैं, लेकिन उनके साथ मुश्किल यह है कि वह लंबे समय से वनडे और टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। एक ऑलराउंडर के तौर पर उनकी फिटनेस पर भी प्रश्न चिंह लगा रहता है। वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्हें भी भविष्य में टीम की अगुवाई करते हुए देखा जा सकता है।