IPL 2021: सबा करीम ने बताई राजस्थान रॉयल्स की बड़ी चिंता, चेन्नई के खिलाफ मैच को लेकर जताई आशंका

Updated: Sat, Oct 02 2021 16:38 IST
Cricket Image for IPL 2021: सबा करीम ने बताई राजस्थान रॉयल्स की बड़ी चिंता, चेन्नई के खिलाफ मैच को ल (Image Source: Google)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स को देखकर लग रहा है कि उनकी टीम थकी हुई है। राजस्थान को आईपीएल के इस सीजन में सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

करीम ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स एक थकी हुई टीम है। उन्होंने हर संभव कोशिश की है लेकिन किसी कारण से वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनकी एकादश में जो भी खेले हैं, वे अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।"

उन्होंने कहा, "राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी चिंता है, क्योंकि दूसरे चरण में क्रिस मॉरिस बल्ले या गेंद से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लियाम लिविंगस्टोन एक शानदार प्रतिष्ठा के साथ आए लेकिन उन्होंने बोर्ड पर रन नहीं बनाए हैं। पिछले गेम में एविन लुइस के वापस आने से उन्हें कुछ समर्थन मिला था। वो काफी नहीं है। खासकर जब आप सीएसके के खिलाफ खेल रहे हों, तो आपको अपने खेल में शीर्ष पर रहने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि राजस्थान के साथ ऐसा हो रहा है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और करीम का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान के खिलाफ एकादश में बदलाव नहीं करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें