मुंबई में क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुई सारा तेंदुलकर, फैंस बोले- 'शुभमन गिल कहां है'

Updated: Sat, Jun 05 2021 13:29 IST
Image Source: Google

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) और युवा भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला चलता रहता है। शुभमन ने हाल ही में अपने सिंगल होने की पुष्टि की थी लेकिन उसके बाद भी फैंस ये मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

हाल ही में सारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा में एक क्लिनिक के बाहर नजर आईं थी। देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस मज़ेदार कमेंट भी करने लगे।

इस दौरान एक फैन ने उनकी वायरल तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, शुभमन गिल कहां है। वहीं, एक और यूज़र ने सारा को ट्रोल करते हुए लिखा, भाई शुबमन सारा को हाथ से मत जाने देना। ज़ाहिर है कि फैंस इन दोनों के रिलेशनसिप स्टेटस को लेकर काफी गंभीर हैं और वो चाहते हैं कि जल्दी से उन्हें इस बारे में कोई स्पष्टीकरण मिल जाए।

हालांकि, कुछ दिन पहले शुभमन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सारा के साथ रिेलेशनशिप की अफवाहों को खत्म कर दिया था। शुभमन ने लिखा था कि नहीं फिलहाल मैं सिंगल हूं और आगे चलकर भी मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें