पिंक बॉल टेस्ट मैच से लेकर सचिन तेंदुलकर ने कही ऐसी बातें, डे- नाइट टेस्ट मैच के दौरान क्या - क्या होगा !

Updated: Wed, Nov 20 2019 17:45 IST
twitter

20 नवंबर। भारत अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है जो 22 से 26 नवंबर के बीच यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेटर से लेकर भारतीय फैन्स भी इस ऐतिहासिक डे- नाइट टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

आपको बता दें कि हर तरफ एक ही चर्चा हो रही है कि आखिर में पिंक गेंद के सामने बल्लेबाज किस तरह की बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में सचिन ने पिंक बॉल टेस्ट मैच को लेकर अपनी बात कही है।

खासकर शाम के वक्त पिंक बॉल के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल है। उसको लेकर सचिन ने कहा कि डे-नाइट टेस्ट का आखिरी सेशन सूरज ढलते वक्त शुरू होगा। इस दौरान फ्लड लाइट्स जलेंगी जिससे गेंद कुछ हरकत कर सकती है। सचिन ने कहा कि उस वक्त गेंद क्या हरकत करती है ये मैच के दौरान ही पता चलेगा। 

वैसे सचिन ने ये जरूर रहा कि पिंक बॉल ज्यादा स्विंग होगी लेकिन रिवर्स स्विंग होगी या नहीं इस बारे में कहना मुश्किल है अभी। सचिन को भरोसा है कि पिंक बॉल से भारतीय गेंदबाज और भी ज्यादा घातक साबित होंगे।

इसके साथ - साथ सचिन ने कहा कि शाम के वक्त गेंद की सीम बल्लेबाज को कम दिखती है और ये काफी अहम पहलू पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान होगा।  सचिन के कहा कि अच्छे बल्लेबाज सीम और गेंदबाज की कलाई और उंगलियों गेंदबाजी करते वक्त देखकर गेंद को पढ़ने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जब गेंद की सीम ही ना दिखे तो यकिनन बल्लेबाजों को लिए मुश्किल होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें