132.3 kph की गेंद पर लगा वो छक्का जिसने सचिन तेंदुलकर को बनाया जीनियस, मैदान पार हुई थी बॉल
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) की महानता किसी से छिपी नहीं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम ना किया हो। 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई बैटिंग को कोई फैन नहीं भुला सकत वहीं उनके बल्ले से 132.3 kph की गेंद पर एक ऐसा शॉट निकला था जो उन्हें जीनियस बनाती है।
सचिन तेंदुलकर के बल्से से ये शॉट इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आया था। एंड्रयू कैडिक द्वारा फेंके जा रहे 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर सचिन अपनी बैटिंग पोजिशन से हल्का सा हिले और गेंद को छक्के के लिए स्टेडियम पार करा दिया। सचिन के बल्ले से निकला ये शॉट आप जितनी बार देंखेगे उतना आपकी आंखों को ठंडक मिलेगी।
सचिन तेंदुलकर का ये शॉट तो कमाल का था ही लेकिन, इस शॉट पर कमेंटेटेर ने भी सबका ध्यान खींचा था। टोनी ग्रेग कमेंट्री कर रहे थे जब सचिन ने ये आइकोनिक सिक्स जड़ा था। उनके मुखे से उत्साह में निकले शब्द थे, 'सचिन ने गेंद को सीमारेखा के पार सिक्स के लिए भेज दिया है।'
उन्होंने आगे कहा, 'गेंद ग्राउंड के ही बाहर चली गई है। सचिन तेंदुलकर ने एंड्रयू कैडिक की गेंद को स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया है। क्या शॉट खेला है।' टोनी ग्रेग जिस तरह से सचिन तेंदुलकर का नाम लेते थे और जिस अंदाज से कमेंट्री करते थे फैंस उसे बेहद पसंद करते थे।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर: KKR का वो आशिक जिसने अपनी एक्स की यादें रद्दी के भाव जलाया
वहीं अगर 2003 वर्ल्ड कप की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को शिकस्त दी थी। सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 2003 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन निकले थे जिसके चलते उन्हें गोल्डन बैट से नवाजा गया था।