जम्मू-कश्मीर टीम के खिलाड़ियों से मिले सचिन तेंदुलकर

Updated: Fri, Feb 06 2015 15:20 IST

मुंबई, 11 दिसंबर (हि.स.) । सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' के मैच में बुधवार को मुंबई पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर आज जम्मू-कश्मीर की टीम को बधाई दी। सचिन आज सुबह जम्मू-कश्मीर टीम के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे। सचिन ने टीम से लगभग एक घंटा बातचीत की। खिलाड़ियों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने उनसे कहा, आपकी यह जीत काफी बड़ी है, क्योंकि मुंबई को मुंबई में हराना आसान नहीं है... आप लोग जश्न ज़रूर मनाएं, लेकिन अपनी लय भी बरकरार रखें।

गौरतलब है कि बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में परवेज़ रसूल की कप्तानी में जम्‍मू-कश्‍मीर ने मुंबई को चार विकेट से हराया था। रणजी ट्रॉफी के 80 साल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, और इसमें जम्‍मू-कश्‍मीर ने 40 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई को पटखनी दे दी। सचिन तेंदुलकर बुधवार को भी स्टेडियम आए थे, और मुंबई के कोच प्रवीण आमरे के बुलावे पर उन्होंने मुंबई के खिलाड़ियों से बातचीत की थी, लेकिन उस समय वह जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों से बात नहीं कर पाए थे।

जम्मू-कश्मीर की यह जीत कई मायनों में खास है, क्योंकि रणजी सीज़न से ठीक पहले आई बाढ़ से जम्मू-कश्मीर की टीम को भी बहुत नुकसान उठाना पड़ा था, खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर तो परेशान थे ही, उनका स्टेडियम भी तालाब में तब्दील हो चुका था, सो, ऐसे में उन्होंने नागपुर और दूसरी जगहों पर कैम्प लगाकर अपनी धार पैनी की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें