सचिन-सौरभ और लक्ष्मण बीसीसीआई के सलाहकार नियुक्त

Updated: Mon, Jun 01 2015 09:01 IST

नई दिल्ली 1 जून (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के तीन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन, सौरव और लक्षम्ण को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । अनुराग ठाकुर ने लिखा कि इन तीनों का बीसीसीआई में स्वागत करते हुए इन्हें धन्यवाद भी दिया है । अनुराग ठाकुर ने लिखा सचिन, सौरव और लक्ष्मण की सलाह और सपोर्ट में हम नई पारी की शुरूआत करेंगे ।

अनुराग ठाकुर ने तीनों से कांफ्रेस कॉल पर बात की और इनकी सहमति के बाद ही उन्हें बीसीसीआई का सलाहकार बनाया गया। सचिन, सौरव और लक्ष्मण के सलाहाकार बनने के बाद टीम इंडिया का कोच चुनने में भी इनकी अहम भूमिका हो सकती है।

साथ ही यह तीनों टीम के अंतरराष्ट्रीय दौरे पर हो रही हार पर विचार करेंगे। आपको बता दें कि टीम इंडिया को इसी महीने बंग्लादेश दौरे पर जाना है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें