WATCH: सचिन ने दिलाई 2003 वर्ल्ड कप की याद, रिक्रिएट किया शोएब अख्तर के खिलाफ खेला गया अपर कट

Updated: Mon, Mar 17 2025 14:19 IST
WATCH: सचिन ने दिलाई 2003 वर्ल्ड कप की याद, रिक्रिएट किया शोएब अख्तर के खिलाफ खेला गया अपर कट
Image Source: Google

Sachin Tendulkar Famous Uppercut Shot in IML 2025: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 (International Masters League T20 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया है। बीते रविवार, 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेले गए फाइनल में इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने विपक्षी टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इस मैच में भारत को जीत के लिए 120 गेंदों में 149 रनों का टारगेट मिला जिसे भारत ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंबाती रायडू के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। रायडू ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद से ही विपक्षी टीम पर हमला बोल दिया, जबकि तेंदुलकर ने अपनी क्लास दिखाते हुए कई खूबसूरत शॉट खेले।

सचिन ने आउट होने से पहले 18 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए और उनकी इस पारी में दो शॉट्स ऐसे थे जिन्हें देखकर भारतीय फैंस को 2003 का वर्ल्ड कप याद आ गया। सचिन ने छठे ओवर में दो बैक टू बैक अपर कट लगाए जिसके चलते फैंस को उनकी 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी की याद आ गई जहां उन्होंने शोएब अख्तर के खिलाफ भी फेमस अपर कट खेला था और गेंद छक्के के लिए चली गई थी।

कुछ ऐसा ही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में भी देखने को मिला जब इंडिया मास्टर्स की पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर सचिन ने जेरोम टेलर को एक अपर कट खेलते हुए चौका मार दिया और उसके बाद अगली यानि पांचवीं गेंद पर जेरोम टेलर को अपर कट खेलकर ही छक्का जड़ दिया। टेलर ने ऑफ स्टंप लाइन पर एक छोटी गेंद फेंकी। तेंदुलकर ने गेंद का इंतजार किया और फिर थर्ड मैन में अपरकट खेलकर छक्का जड़ दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वेस्टइंडीज को हराने और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग जीतने के बाद, इंडिया मास्टर्स को नकद पुरस्कार के रूप में एक बड़ी राशि मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम को 1 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को टूर्नामेंट में उपविजेता के रूप में समाप्त करने के लिए 50 लाख रुपये मिले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें