क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स हैं लेकिन एक सवाल हमेशा क्रिकेट फैंस के मन में घूमता है कि क्या उनके कुछ रिकॉर्ड्स कभी कोई क्रिकेटर तोड़ पाएगा तो इस सवाल का अक्सर एक ही जवाब निकलकर आता है और वो है विराट कोहली, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ हुई एक अनसुनी बातचीत शेयर की है।
शुक्ला ने बताया कि कैसे तेंदुलकर ने 2013 में रिटायर होने का फैसला किया था और ये भी भविष्यवाणी की थी कि युवा विराट कोहली एक दिन उनके आइकॉनिक बैटिंग रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। शुक्ला ने भारत के दो महान बल्लेबाजों, तेंदुलकर और कोहली के साथ अपने करीबी जुड़ाव के बारे में बताया। एक एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर, उन्होंने तेंदुलकर के आखिरी दौर को करीब से देखा और उन लोगों में से थे जिन्होंने 'बैटिंग के दिग्गज' को इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 साल पूरे करने के लिए कम से कम एक और साल खेलने के लिए मनाने की कोशिश की थी।
अपनी बातचीत को याद करते हुए, शुक्ला ने कहा कि उन्होंने तेंदुलकर से रिटायरमेंट में देरी करने और 25 साल का मील का पत्थर हासिल करने के लिए कहा था। हालांकि, क्रिकेटर ने शुक्ला से कहा कि जिस दिन उनका शरीर पूरी तरह से साथ देना बंद कर देगा, उस दिन वो खेल छोड़ देंगे। इसके तुरंत बाद, तेंदुलकर ने पर्सनली शुक्ला को बताया कि वो अपने रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे।
शुक्ला ने कहा, "सचिन ने एक क्रिकेटर के तौर पर जो किया है, वो बहुत मुश्किल है। कोई तुलना नहीं है और अगर वो चाहते, तो एक या दो साल और खेल सकते थे। मैंने उनसे कहा कि कम से कम 25 साल पूरे करें और एक और साल खेलें। उन्होंने कहा, 'नहीं। राजू भाई, मुझे लगता है कि मुझे अब छोड़ देना चाहिए।' वो बहुत ईमानदार थे। 'जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं खेल को 100 परसेंट नहीं दे सकता, मैं इसे छोड़ दूंगा। मैं चला जाऊंगा।' उन्होंने वही किया। उन्हें लगा कि उनका शरीर 100 परसेंट नहीं दे सकता। इसलिए उन्होंने छोड़ दिया।"
गौरतलब है कि तेंदुलकर ने आखिरकार नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान रिटायरमेंट ले लिया, उन्होंने अपना आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला। BCCI के वाइस-प्रेसिडेंट ने तेंदुलकर के साथ लंच-टेबल पर हुई बातचीत भी शेयर की और पूछा कि क्या कोई कभी उनके रिकॉर्ड तोड़ सकता है, जिस पर दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली का नाम लिया जो ऐसा करने में सक्षम हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
आगे बताते हुए शुक्ला ने कहा, "एक दिन, मैं लंच के लिए उनके घर गया और मैंने उनसे पूछा, मैंने कहा, आपके पास इतने सारे रिकॉर्ड हैं, क्या आपको लगता है कि कोई उन्हें तोड़ सकता है? तब उन्होंने मुझसे कहा, देखो, रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनते हैं। तो, मेरा रिकॉर्ड टूट गया। तो मैंने कहा, 'आपको क्या लगता है? आपका रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है?' तो, उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली मेरे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।"