पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ऐसी हालत देख सचिन भी हुए हैरान, ऐसा तो ना था कभी ऑस्ट्रेलिया

Updated: Fri, Dec 07 2018 13:07 IST
Twitter

7 दिसंबर। एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी भारत से पहली पारी के आधार पर 59 रन पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और एक भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर खेलने नहीं दिया। भारत के तरफ से इशांत शर्मा ने 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह 2 विकेट और अश्विन को 3 विकेट मिला।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी को देखकर हैरान रह गए हैं। सचिन ने ट्विट कर लिखा कि जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की मनोदशा रही वो मैंने अपने करियर में कभी नहीं देखी थी।

सचिन ने अश्विन की गेंदबाजी की बराई की और भारतीय टीम को टेस्ट जीतने को लेकर एक खास सलाह दी और कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी दबाव में है। ऐसे में भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया को इससे बाहर आने का मौका नहीं देना चाहिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें