क्या आईपीएल 2021 में नजर आएंगे अर्जुन तेंदुलकर ? हरियाणा के खिलाफ डेब्यू के बाद लग सकती है नीलामी में बोली
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर अब आईपीएल 2021 के नीलामी पूल के लिए ‘Eligible’ हो गए हैं मतलब ये कि अब वो हमें आईपीएल के आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी के चल रहे संस्करण में हरियाणा के खिलाफ मुंबई की सीनीयर टीम के लिए अपना टी 20 डेब्यू कर लिया है। उन्होंने 2018 में भारत के लिए अपनी U19 की शुरुआत की थी लेकिन भारत के घरेलू सर्किट में आने के लिए उन्हें दो साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान ये 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर, इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलता रहा।
हरियाणा के खिलाफ डेब्यू करने के साथ ही अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 संस्करण के लिए नीलामी पूल के लिए ‘Eligible’ (योग्य) हो गए हैं। मुंबई के लिए डेब्यू का मतलब है कि अब उन्हें आईपीएल 2021 के आगामी ऑक्शन में कोई न कोई टीम खरीद सकती है लेकिन उसके लिए अर्जुन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी योग्यता साबित करनी होगी।
भारत में इस समय ऑलराउंडर्स की बिल्कुल भी कमी नहीं है और ऐसे में अर्जुन को आईपीएल में पदार्पण के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल का 2020 संस्करण 10 नवंबर को समाप्त हो गया था और आगामी संस्करण के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए तारीखों और स्थानों को अंतिम रूप देने के लिए अपनी तैयारी खींच ली है।
अर्जुन तेंदुलकर वैसे तो एक ऑलराउंडर हैं लेकिन अपने पहले ही मैच में वह नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जो साफ इस बात को दर्शाता है कि अर्जुन अपनी बल्लेबाजी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं। अर्जुन इस पारी में खाता नहीं खोल सके और 0 पर रन आउट हो गए वहीं गेंदबाजी में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 3 ओवर में 34 रन लुटा दिए।