VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने मुझसे 'रिक्वेस्ट' किया था की अच्छी बॉलिंग मत करो- सईद अजमल

Updated: Tue, May 25 2021 21:34 IST
Cricket Image for VIDEO Sachin Tendulkar Stopped Saeed Ajmal For Good Bowling (Image Source: Google)

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। शायद ही कोई क्रिकेट फैन इस बात को सोच सकता हो कि सचिन तेंदुलकर ने अपने ही टीम के गेंदबाज से अच्छी गेंदबाजी ना करने की अपील की हो। साल 2014 में हुआ यह वाक्या लॉर्ड्स में एक चैरिटी मैच के दौरान हुआ था। 

लॉर्ड्स मैदान की 200वीं सालगिरह पर खेले गए चैरिटी मैच में सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न की टीम आमने-सामने थीं। इस मैच से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए सईद अजमल ने बताया कि जब वह एक के बाद एक लगातार विकेट निकाल रहे थे। तब सचिन दौड़ते हुए उनके पास आए और उन्हें याद दिलाया कि ये महज एक चैरिटी मैच है।

सईद अजमल ने कहा, 'वह एक फ्रेंडली मैच था। खिलाड़ियों को मैदान पर समय बिताना था क्योंकि जितना ज़्यादा मैच चलता उतना ही ज़्यादा फंड इकट्ठा होता। जब मैच शुरू हुआ तो मैंने चार ओवर में चार विकेट निकाल लिए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर मेरे पास आए और कहा कि सईद भाई, ये एक चैरिटी मैच है इस मैच को बहुत ज़्यादा सीरियस होकर खेलने की ज़रूरत नहीं है।'

सईद अजमल ने आगे कहा, 'सचिन ने मुझसे कहा यह मैच उन लोगों के लिए है जो यहां इसका लुत्फ उठाने, खाने, पीने आए हैं। इस मैच को 6:30 से पहले खत्म नहीं होना है। फिर मैंने उनसे कहा कि मैं सिर्फ पॉज़ीटिव तरीके से खेलने के लिए अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा हूं। जिसपर सचिन ने कहा मैं तुमसे एग्री करता हूं लेकिन ये एक चैरिटी मैच है और हमें फंड कलेक्ट करना है. इसलिए मैच का मज़ा लो और उसके बाद मैंने वही किया।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें