अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की धीमी बल्लेबाजी देख सचिन हुए खफा, दे दी ऐसी सलाह

Updated: Mon, Jun 24 2019 15:25 IST
अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की धीमी बल्लेबाजी देख सचिन हुए खफा, दे दी ऐसी सलाह Images (Twitter)

24 जून। अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही भारत को 11 रनों से जीत मिली लेकिन जिस तरह से अफागनिस्तान के गेंदबाजों ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों की हवा निकाली थी वो हैरान करने वाला रहा था।

खासकर धोनी ने 52 गेंद पर 28 रन की धीमी पारी चौंकाते हुए खेली थी। हालांकि गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर भारत ने जीत हासिल की थी लेकिन धोनी की बल्लेबाजी ने हर किसी को निराश किया था।

ऐसे में भारत के दिग्गज और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस बारे में बात की है और कहा है कि धोनी को अपनी बल्लेबाजी में सकारात्मक सोच लानी होगी।

तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पता है कि धोनी एक महान खिलाड़ी है और अफगानिस्तान के गेंदबाज बेजोड़ थे लेकिन इस मैच में धोनी सिंगल लेने में भी संघर्ष कर रहे थे।

सचिन ने ये भी कहा कि केदार - धोनी ने अहम साझेदारी जरूर की लेकिन पार्टनरशिप के दौरान दोनों काफी धीमी बल्लेबाजी की है। सचिन इस बात को लेकर हैरान है कि भारतीय टीम 34 ओवर तक केवल 119 रन ही बना पाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें