सईद अजमल ने बंद की अपनी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी
करांची/नई दिल्ली, 08 जनवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने चरमपंथियों से मिल रही धमकियों के कारण अपने गृहनगर फैसलाबाद में अपनी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को बंद कर दिया है। अजमल ने पुष्टि की है कि उसने फैसलाबाद के उपआयुक्त और फैसलाबाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात के बाद अकादमी अस्थाई तौर पर बंद कर दी है। अकादमी विश्वविद्यालय की जमीन पर बनी है।
जरूर पढ़ें : सचिन का बॉलीवुड डैब्यू
अजमल अपनी ‘दूसरा’ गेंदबाजी के कारण आईसीसी की निगरानी में चल रहे हैं और इसी के चलते पाकिस्तान की विश्व कप टीम में उनका चयन नहीं हुआ। अजमल ने कहा, ''पंजाब सरकार से पर्रामश मिला कि क्रिकेट अकादमी को चरमपंथियों की धमकी के कारण कुछ समय के लिये बंद किया जाना चाहिये।’’ पेशावर में सेना के स्कूल पर आंतकवादी हमले के बाद अन्य शिक्षा संस्थानों पर हमले की आशंका के चलते सरकार ने यह चेतवनी जारी की है। अजमल ने कहा, ''मैं अकादमी के युवा खिलाड़ियों के लिये कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। सरकार सुरक्षा के पक्के प्रबंध करने जा रही है। यह अकादमी मेरा सपना है इस पर मैं पहले ही तीन करोड़ रूपये खर्च कर चुका हूं। यहां युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जाती है।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप