आठ महीने बाद अजमल की वापसी, होगी गेंदबाजी की परीक्षा

Updated: Thu, Apr 16 2015 18:46 IST

नई दिल्ली,16 अप्रैल (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कल होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से क्रिकेट में आठ महीने बाद आफ स्पिनर सईद अजमल की वापसी हो रही है। बांग्लादेश के एक महीने के दौरे पर पाकिस्तान को तीन वनडे , एक टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और इसमें नये एक्शन के साथ अजमल की गेंदबाजी की भी परीक्षा होगी।

अजमल को पिछले साल सितंबर में अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था। उन्हें फरवरी में फिर गेंदबाजी की अनुमति मिली लेकिन विश्व कप टीम में उन्हें नहीं रखा गया। पाकिस्तान के लिये 178 टेस्ट, 183 वनडे और 85 टी20 विकेट ले चुके अजमल से तीनों प्रारूपों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कप्तान मिसबाह उल हक और सीनियर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लिहाजा पाकिस्तान ने अजहर अली को कप्तान बनाया है। अली ने 2013 से वनडे नहीं खेला है और उनके पास कमोबेश नयी टीम है जिसमें विश्व कप टीम के सिर्फ पांच खिलाड़ी है। अजमल के साथ हालांकि मोहम्मद हफीज की भी टीम में वापसी हुई है।

दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है जिसने विश्व कप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। अभी तक हालांकि पाकिस्तान को वह सभी प्रारूपों में खेले 47 मैचों में से सिर्फ एक में हरा सकी है। यह एकमात्र जीत उसे 1999 विश्व कप में मिली थी।

सीनियर हरफनमौला शाकिब अल हसन नियमित कप्तान मशरेफ मुर्तजा की जगह बांग्लादेश की अगुवाई करेंगे। मुर्तजा विश्व कप में धीमी ओवरगति के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे हैं। वह 19 और 22 अप्रैल को होने वाले दूसरे और तीसरे मैच में लौटेंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें