10 चौके 4 छक्के और 101 रन! Sai Sudharsan ने SMAT में ठोकी तूफानी सेंचुरी, खटखटाया India की T20 टीम का दरवाजा
Sai Sudarshan Century In SMAT 2025-26: तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने बीते सोमवार, 08 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26) के 128वें मुकाबले में सौराष्ट्र (Saurashtra vs Tamil Nadu) के खिलाफ अपने बैट से खूब धमाल मचाया और शानदार शतक ठोका। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर भारतीय टी20 टीम का दरवाजा खटखटाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में साईं सुदर्शन ने तमिलनाडु के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए जीत सुनिश्चित की और 55 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर अपना शतक ठोका। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने सौराष्ट्र के सभी गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े। यानी उन्होंने अपनी 101 रनों की पारी में से 64 रन सिर्फ छक्के और चौके से बनाए।
गौरतलब है कि 24 साल के साईं के लिए ये उनके टी20 करियर का तीसरा शतक है। वो अब तक कुल 66 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 65 पारियों में लगभग 43 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 2463 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक ठोके। तमिलनाडु का ये युवा बल्लेबाज़ IPL जैसे बड़े टी20 टूर्नामेंट में भी शतक ठोककर खुद को साबित कर चुका है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि साईं ने एक बार फिर भारतीय टी20 टीम का दरवाजा खटखटाया है। वो देश के लिए 6 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं।
बात करें अगर सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच हुए इस टी20 मुकाबले की तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सौराष्ट्र के कैप्टन जयदेव उनादकट ने ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम ने सलामी बल्लेबाज़ विश्वराज जडेजा (39 गेंदों पर 70 रन) और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ समर गज्जर (42 गेंदों पर 66 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 184 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में तमिलनाडु के लिए साईं ने 55 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं रितिक ईश्वरन ने 17 गेंदों पर 29 रन और सन्नी संधू ने 9 बॉल पर 30 रन ठोककर अहम योगदान किया। इन पारियों के दम पर ही तमिलनाडु ने 18.4 ओवर में 184 रनों का लक्ष्य हासिल किया और आखिरी में 3 विकेटों से मुकाबला जीता।