IND-A vs SA-A: साईं सुदर्शन ने छोड़ा कैच तो ऋषभ पंत बने मूड लिफ्टर, पीठ पर चढ़कर इस तरह किया चियर अप

Updated: Thu, Oct 30 2025 20:32 IST
Image Source: X

India A vs South Africa A: बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट में ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए का दिलचस्प पल देखने को मिला। मैच के दौरान जब उप-कप्तान साईं सुदर्शन से एक आसान कैच छूट गया, तो पंत ने उन्हें नाराज़ होने की बजाय एक अलग ही अंदाज़ में हौसला दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

गुरुवार (30 अक्टूबर) को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में चोट के चलते लंबे समय बाद मैदान में वापसी कर रहे ऋषभ पंत और साईं सुदर्शन के बीच मैदान पर एक मज़ेदार पल देखने को मिला। दरअसल, साउथ अफ्रीका ए की पहली पारी के 46वें ओवर में तनुष कोटियन की गेंद पर जॉर्डन हर्मन का शॉट साई सुदर्शन के पास आया। गेंद नीची रही और सुदर्शन ने एक हाथ से उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कैच हाथ से छूट गया।

कैच छोड़ने के बाद सुदर्शन खुद से काफी निराश दिखे, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने माहौल हल्का करने में देर नहीं की। वो तुरंत सुदर्शन के पास पहुंचे और उनके पीठ पर चढ़कर कुछ मज़ेदार बातें कही और चियर अप किया। पंत का ये मजेदार अंदाज़ सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

VIDEO:

गौर करने वाली बात ये रही कि इस ड्रॉप कैच का नुकसान टीम इंडिया को नहीं हुआ। जॉर्डन हर्मन उस समय 68 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और कुछ ही देर बाद तनुष कोटियन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उन्होंने 140 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की स्थिति की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ए ने 9 विकेट पर 299 रन बना लिए थे। इंडिया ए के लिए तनुष कोटियन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि मानव सुथार ने 2 और खलील अहमद, अंशुल कंबोज और गुरुनुर बराड़ ने 1-1 विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें