बैक टू बैक धमाका, साई सुदर्शन का बल्ला फिर गरजा, मुंबई के खिलाफ जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

Updated: Sat, Mar 29 2025 21:18 IST
Image Source: X

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी फॉर्म जारी रखी। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेज गति से रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनकी इस पारी ने गुजरात को बड़े स्कोर की ओर बढ़ने में मदद की, जबकि मुंबई के गेंदबाज उन्हें रोकने में नाकाम रहे।

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और गुजरात की पारी को मजबूती दी।

गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और शुभमन गिल-साई सुदर्शन की जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की। पावरप्ले के 6 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन जोड़कर टीम ने ठोस नींव रखी। गिल और सुदर्शन दोनों ही अच्छे टच में दिखे और मुंबई के गेंदबाजों को दबाव में डाला।

हालांकि, गुजरात को पहला झटका 9वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा, जिन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया। गिल ने 38 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद भी सुदर्शन ने अपने लय को बनाए रखा। उन्होंने जोस बटलर के साथ मिलकर रनगति को बरकरार रखा और तेजी से स्कोर आगे बढ़ाया।

साई सुदर्शन इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भी उन्होंने 74 रन की तूफानी पारी खेली थी और अब इस मैच में भी उन्होंने अपने प्रदर्शन को जारी रखा। उनकी इस पारी ने गुजरात की स्थिति मजबूत कर दी है।

गुजरात टाइटंस  की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
गुजरात टाइटन्स इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत,वॉशिंगटन सुंदर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें