AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान के प्लेइंग XI में हुए बड़े बदलाव, 21 साल का धाकड़ बल्लेबाज करेगा डेब्यू
Australia vs Pakistan Sydney Test Playing XI:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, इमाम उल हक (Imam Ul Haq) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है औऱ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को आराम दिया गया है।
इमाम की जगह युवा बल्लेबाज सईम अयूब (Saim Ayub) को मौका मिला है। 21 साल के अयूब ने पाकिस्तान के लिए 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, यब उनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा। अयूब ने 14 फर्स्ट क्लास मैच में 46.47 की औसत से 1069 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 203 रन रहा है। इमाम पहले दो टेस्ट में फ्लॉप रहे, चार पारियों में उन्होंने कुल 94 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
अफरीदी की जगह स्पिन गेंदबाज साजिद खान (Sajid Khan) को टीम में मौका मिला है। पहले दो मैच में पाकिस्तान बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के खेलने उतरी थी। अफरीदी ने आमेर जमाल के बाद पाकिस्तान के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। पहले दो टेस्ट में अफरीदी ने 8 विकेट लिए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान पर्थ औऱ मेलबर्न टेस्ट हारकर पहले ही सीरीज गवा चुकी है। पहले टेस्ट में 360 रन औऱ दूसरे टेस्ट में 79 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की निगाहें सीरीज क्लीन स्वीप टालने पर होगी। पाकिस्तान ने पिछले 28 साल में ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। पाक टीम को आखिरी जीत दिसंबर 1995 में सिडनी के मैदान पर ही मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Live Score
सईम अयूब, अब्दुल्ली शफीक, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा, आमेर जमाल।