साइमा Rocked शेफाली Shocked! मैदान पर भिड़ने के बाद लिया बदला; देखें VIDEO

Updated: Sat, Mar 09 2024 10:47 IST
Saima Thakor bowled Shafali Verma

Saima Thakor bowled Shafali Verma: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बीते शुक्रवार (8 मार्च) को यहां दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की भिड़ंत हुई थी जिसमें यूपी की टीम ने आखिरी ओवर में बेहद रोमांचक अंदाज में 1 रन से जीत हासिल कर ली। इसी बीच DC की स्टार बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और यूपी वॉरियर्स की गन गेंदबाज़ साइमा ठाकोर (Saima Thakor) के बीच एक मिनी बैटल भी देखने को मिली जिसमें आखिरी हंसी साइमा ने ली।

आपस में भिड़ गए शेफाली और साइमा

दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के चौथे ओवर में साइमा ठाकोर शेफाली वर्मा के सामने थी। यहां साइमा की तीसरी गेंद पर शेफाली के इरादे आगे बढ़कर छक्का चौका लगाने के थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई। इसी बीच साइमा ने गेंद को पकड़ा और शेफाली को डराते हुए गेंद उनकी तरफ फेंकने का नाटक किया। इसी बीच शेफाली भी दादागिरी दिखाकर साइमा को डराने की कोशिश करती नजर आई और दोनों के बीच थोड़ी गर्मा गर्मी हुई।

अगली बॉल पर साइमा ने कर डाला शेफाली को बोल्ड

अब ये बैटल रोमांचक हो गया था क्योंकि शेफाली वर्मा एक आक्रमक बैटर हैं और मैदान पर मौजूद सभी दर्शक ये जानते थे कि साइमा की अगली गेंद पर वो एक बार फिर बड़ा शॉट खेलना का प्रयास करेंगी। हुआ भी ऐसा ही। साइमा की अगली ही गेंद पर एक बार फिर शेफाली बाहर निकली और तेजी से बल्ला घुमाया, लेकिन यहां वो चकमा खा गई। साइमा भी तैयार थी और उन्होंने एक तेज तर्रार गेंद से शेफाली को घुटने पर ला दिया और क्लीन बोल्ड करके आउट किया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

दीप्ति के दम पर वॉरियर्स ने जीता मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो यूपी वॉरियर्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने दीप्ति शर्मा की 48 गेंदों पर 59 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 138 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टन मेग लैनिंग ने 46 गेंदों पर 60 रन जड़े, लेकिन यहां भी दीप्ति ने कमाल दिखाया और 4 ओवर में महज 19 रन देकर 4 विकेट झटक डाले। उन्होंने एक हैट्रिक भी ली जिसके दम पर यूपी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 19.5 ओवर में 137 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट कर दिया और ये मैच 1 रन से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें