विराट कोहली के बाद यह खिलाड़ी बन सकता है भारत का कप्तान, सलमान बट्ट ने की भविष्यवाणी

Updated: Fri, May 28 2021 14:24 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के भविष्य के ऊपर एक बड़ा बयान दिया है।

बट्ट ने अपने वीडियो में उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो विराट कोहली के बाद भारतीय टीम की बागडोर संभाल सकता है। पूर्व बल्लेबाज के अनुसार वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है।

सलमान बट्ट की माने तो आईपीएल में श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी मिलने पर पंत ने जिस तरह से टीम को चलाया वो काबिलेतारीफ था। उनके अनुसार बीसीसीआई भी  इस बात पर जरूर ध्यान दे रही होगी कि पंत ने कितने शानदार तरीके से टीम को चलाया है।

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा, " मैं उनके घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं जानता लेकिन मैंने आईपीएल में देखा है कि अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें कप्तानी सौंपी है तो क्रिकेट बोर्ड के पास भविष्य को लेकर कोई प्लान जरूर होगा। कोहली अभी भी युवा है और वो आने वाले 8-9 सालों तक कही नहीं जाएंगे।"

बट्ट ने अपनी इस वीडियो में भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के बारे में भी तारीफ की है और कहा कि रोहित एक बेहतरीन कप्तान है। बट्ट ने कहा कि वो जिस तरह से प्लान बनाते है और चीजों को चलाते है वो काबिलेतारिफ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें