'रमीज राजा उस बच्चे की तरह बरताव कर रहे हैं जिसका खिलौना छीन लिया गया हो'
रमीज राजा (Ramiz Raja) को हाल ही में पीसीबी चीफ के पद से हटाकर नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया। रमीज राजा को जबसे पीसीबी चीफ के पद से हटाया गया है तबसे अपने यूट्यूब चैनल पर और तमाम न्यूज चैनल पर बातचीत कर रमीज राजा अपना दर्द बयां कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने रमीज राजा पर तंज कसा है।
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'रमीज राजा भाग्यशाली थे कि नई सरकार ने सत्ता में आने के बाद उन्हें कई महीनों तक काम करने का मौका दिया। उन्होंने उन्हें सीधे नहीं हटाया, बल्कि उनका समर्थन भी किया। रमीज को हटाने की बात चल रही थी। यह रातोरात नहीं हुआ। मुझे लगता है कि उनके हालिया कमेंट ने चीजों में कड़वाहट का स्वाद छोड़ दिया है।'
सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'पहले भी लोगों को बर्खास्त किया जा चुका है, लेकिन हटाए जाने के बाद कभी किसी ने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। रमीज राजा उस बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जिसका खिलौना छीन लिया गया हो। उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए और कुछ कृपा दिखाने की जरूरत है। उन्हें अब कमेंट्री करने पर विचार करना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: VIDEO: क्या इसका ये जवाब देता कि हम सब नौकर रहेंगे इंडिया के, रमीज राजा का छलका दर्द
बता दें कि रमीज राजा ने इस पूरे मामले पर बोलते हुए कहा था कि सुबह 9 बजे 17 बंदे दनदनाते हुए क्रिकेट बोर्ड में आए थे। ऐसा लगा कि कोई छापा पड़ा हो। उनके खिलाफ अचानक से हमला किया गया था। रमीज राजा ने कहा, 'आपको तब हटाया गया जब आपका 3 साल का कार्यकाल है। ये तरीका नहीं है क्रिकेटर्स को इस तरह से ट्रीट करने का। ऐसे में हमारे क्रिकेट की बरबादी होगी।'