'पृथ्वी शॉ का फुटवर्क अच्छा नहीं है, वह इंग्लैंड में संघर्ष कर सकते हैं'

Updated: Tue, Jul 27 2021 19:25 IST
Cricket Image for Salman Butt Says Prithvi Shaw Could Struggle In England (Image Source: Google)

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव, जो वर्तमान में भारतीय टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर हैं वह टेस्ट टीम में चोटिल खिलाड़ियों की जगह लेंगे। 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सफलता मिलेगी या नहीं इसपर अपनी राय व्यक्त की है। सलमान बट ने कहा, 'पृथ्वी शॉ के पास इंग्लैंड में यह साबित करने का अवसर है कि क्यों कई लोग उन्हें इतना हाई रेट करते हैं। लेकिन वह इंग्लैंड में संघर्ष कर सकते हैं क्योंकि उनका फुटवर्क इतना अच्छा नहीं है।'

सलमान बट ने आगे कहा, 'इंग्लैंड में, यहां तक ​​​​कि सर्वश्रेष्ठ फुटवर्क वाले बल्लेबाजों के लिए भी कभी-कभी हालत कठिन होते हैं। खासकर जब गेंद स्विंग करती है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी इंग्लैंड में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड में कैसे खेलना है, इसकी सही जानकारी देनी चाहिए। उम्मीद है कि वह एडजस्ट कर लेंगे।'

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 स्थगित कर दिया गया है। भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। क्रुणाल पांड्या के अलावा अन्य किसी खिलाड़ी को कोरोना हुआ है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं आ पाई है लेकिन अगर पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव में से कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर उसका इंग्लैंड जाना मुश्किल हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें