24 साल के सैम करन ने FINAL में रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा मिचेल स्टार्क-विराट कोहली जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड

Updated: Mon, Nov 14 2022 08:40 IST
Image Source: Twitter

सैम करन (Sam Curran) ने रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। करन ने मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज को अपना शिकार बनाया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

करन ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट रहा। इस शानदार प्रदर्शन के लिए करन को प्लेयर ऑफ द मै टूर्नामेंट चुने गए। वब सबसे कम उम्र में यह अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। करन ने 24 साल 163 दिन की उम्र में यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। 

इस मामले में करन ने मिचेल स्टार्क और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा। 2015 वनडे वर्ल्ड कप में 25 साल 58 दिन की उम्र में स्टार्क ने और कोहली ने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में 25 साल 152 दिन की उम्र में यह अवॉर्ड जीता था। 

मुकाबले की बात की जाए तो इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। 2010 के बाद इंग्लैंड ने दूसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने एक ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।

Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें