IPL 2024 से पहले रिलीज हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक को मिले थे विराट कोहली से भी ज्यादा पैसे

Updated: Tue, Jun 06 2023 14:04 IST
IPL 2024 से पहले रिलीज हो सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक को मिले थे विराट कोहली से भी ज्यादा पैसे (Image Source: Google)

IPL 2023 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसे खर्चे, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन पर ऑक्शन में तो खूब धनवर्षा हुई लेकिन टूर्नामेंट में वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके। इन तीन खिलाड़ियों को उनकी टीमें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर सकती हैं। 

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा पर भी खतरे की घंटी लटक रही है। सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया।

IPL 2022 में हुड्डा ने 15 मैचों में 451 रन बनाए थे, लेकिन आईपीएल 2023 में वह अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके। इस सीजन हुड्डा के बैट से 12 मैचों में सिर्फ 84 रन निकले। ऐसे में अब एलएसजी की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है।

हैरी ब्रूक (Harry Brook)

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक पर ऑक्शन में 13.35 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। ऑरेंज आर्मी को यह उम्मीद थी कि ब्रूक टूर्नामेंट में अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से तहलका मचा देंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका। इंग्लैंड के लिए रनों का अंबार लगाने वाले हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में बुरी तरह फ्लॉप हुए।

इस इंग्लिश खिलाड़ी ने 11 मैचों में SRH के लिए सिर्फ 190 रन बनाए। इस दौरान ब्रूक की औसत सिर्फ 21.11 की रही। ब्रूक के बैट से एक शतक देखने को मिला, लेकिन बाकी मुकाबलों में वह रनों के लिए तहरसे नज़र आए। ऐसे में अब हैदराबाद की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है।

सैम करन (Sam Curran)

आईपीएल ऑक्शन में सैम करन पर सबसे बड़ी बोली लगी। पंजाब किंग्स ने इंग्लिश ऑलराउंडर को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन सैम करन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

सैम करन ने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 276 रन और 10 विकेट झटके, लेकिन उनका यह प्रदर्शन टीम के लिए बहुत कारगर साबित नहीं हुआ। पंजाब किंग्स की टीम अगले सीजन से पहले सैम करन को रिलीज करके उन्हें कम पैसों में एक बार फिर अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें