'जब IPL शुरू हुआ तब मैं 8 साल का बगीचे में क्रिकेट खेलता था', 18.50 करोड़ में बिके सैम कुर्रन

Updated: Fri, Dec 23 2022 16:09 IST
Cricket Image for Sam Curran Ipl Most Expenssive Player (Sam Curran IPL)

Sam Curran IPL: सैम कुर्रन आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं। प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी को 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा। सैम कुर्रन के लिए आईपीएल ऑक्शन के दौरान धोनी की टीम CSK और पंजाब के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। सीएसके ने सैम कुर्रन को अपनी टीम में शामिल करने का भरसक प्रयास किया था।

जब आईपीएल शुरू हुआ तब 8 साल के थे सैम कुर्रन: आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी सैम कुर्रन 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन खेला गया था तब महज 8 साल के थे। क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले सैम कुर्रन ने किसी भी अन्य युवा खिलाड़ी की तरह आईपीएल का पहला सीजन टेलीविजन पर देखा था। तब शायद ही उन्हें इस बात की उम्मीद हो कि 2023 में वो इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बनेंगे।

घर के बैकयार्ड में पापा के साथ क्रिकेट खेल रहा था: जब पहली बार सैम कुर्रन पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए थे तब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'जब आईपीएल शुरू हुआ तब मैं अपने घर के बैकयार्ड में अपने पिता के साथ क्रिकेट खेल रहा था (हंसते हुए)। मैं उस समय खेल सीख रहा था। मैं टेलीविजन स्क्रीन पर बड़े सितारों को गेंद को हिट करते, विकेट लेते और शानदार फील्डिंग करते हुए देख रहा था।'

यह भी पढ़ें: 'पर्स में थे 13 करोड़ 20 लाख और 13 करोड़ दिए थे लुटा', काव्या मारन के सामने RR ने टेके घुटने

हैरी ब्रुक और बेन स्टोक्स पर भी हुई पैसों की बारिश: बता दें कि सैम कुर्रन के अलावा उनके ही देश के हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स पर भी रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी है। जहां बेन स्टोक्स को सीएसके ने खरीदा वहीं हैरी ब्रुक को हैदराबाद की टीम ने खरीदने में कामयाबी पाई। मालूम हो कुल 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और शेष 132 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनका नाम ऑक्शन में है। इसके अलावा 119 कैप्ड क्रिकेटर हैं और अन्य 296 अनकैप्ड हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर 87 स्लॉट भरने हैं जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें