ENG vs SL: सैम कुरेन ने किया कमाल, इंग्लैंड के लिए वनडे में ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के गेंदबाज बने

Updated: Thu, Jul 01 2021 22:29 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। कुरेन ने 10 ओवरों में 48 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। यह कुरेन के वनडे करियर में पहला मौका है, जब उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए। 

कुरेन इंग्लैंड के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा डेविड विली ने 2016 में कार्डिफ में हुए मुकाबले में 33 रन देकर 3 विकेट, वहीं एलन मुले ने 1999 में लॉर्ड्स में खेले गए मैच में 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। 

उनके अलावा डेविड विली ने भी चार विकेट चटकाए। इंग्लैंड के वनडे इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब बाएं हाथ के गेंदबाजों ने एक मैच में पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं। 

कुरेन ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। उन्होंने कप्तान कुसल परेरा (0) और पथुम निसांका (5) औऱ अविष्का फर्नांडो (2) को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिसके श्रीलंका का स्कोर 12 रन पर 3 विकेट हो गया। इसके बाद उन्होंने वानिदु हसरंगा (26) औऱ चमिका करुणारत्ने को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

इससे पहले कुरेन ने टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड के लए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें