CSK को मिल ही गया अंबाती रायडू का रिप्लेसमेंट! 8.40 करोड़ का ये बल्लेबाज़ ठोक चुका है तिहरा शतक

Updated: Fri, Mar 22 2024 18:05 IST
Sameer Rizvi

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बैटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने पिछले साल आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। यानी अब वो आगामी आईपीएल (IPL 2024) में नज़र नहीं आएंगे। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को उनकी रिप्लसमेंट की तलाश थी जो कि 20 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज़ पर आकर समाप्त हुई है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ समीर रिजवी (Sameer Rizvi) की जिसे सुपर किंग्स अंबाती रायडू की रिप्लसमेंट के तौर पर देख रही है। रिजवी ने हाल ही में सी.के.नायडू ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के लिए बैटिंग करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 266 गेंदों पर 312 रन बनाए हैं।

माइकल हसी भी हुए प्रभावित

चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच और ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ माइकल हसी भी युवा बल्लेबाज़ समीर रिजवी से काफी प्रभावित हुए हैं। हसी का मानना है कि रिजवी एक टैलेंटिड खिलाड़ी हैं और अंबाती रायडू की तरह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करके तेजी से रन बना सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि वो रिजवी से ऐसा करने की उम्मीद नहीं कर रहे क्योंकि वो अभी काफी युवा हैं। 

हसी ने कहा, 'मुझे लगता है कि रिजवी ये रोल निभा सकते हैं।' इसके बाद वो आगे बोले, 'अंबाती रायडू ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास बहुत अनुभव है और वह इतने लंबे समय तक खेले हैं। जबकि रिजवी अभी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसे में हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि रिजवी वही करेंगे जो रायुडू इतने सालों से कर रहे थे।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि वह मध्यक्रम में कहीं बल्लेबाजी करेंगे। वह स्पष्ट रूप से स्वाभाविक स्ट्राइकर है। मैंने उन्हें कल ही पहली बार देखा था। वह एक बेहद प्रतिभाशाली युवा नजर आ रहे हैं। इसलिए मैं व्यक्तिगत रूप से उनके साथ काम करने और उनके खेल को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूँ।'

8.40 करोड़ की लगी थी बोली

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 साल के लड़के पर बड़ी बोली लगाई है। सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। गौरतलब है कि रिजवी का बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये था, लेकिन सीएसके के अलावा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स भी किसी भी हाल में रिजवी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी जिस वजह से ये बोली 8.40 करोड़ तक गई और फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में जोड़ा। ऐसे में उन पर सभी की निगाहें जरूर रहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें