ब्लैक लाइव्स मैटर मामले पर लुंगी नगिदी के समर्थन में उतरे डैरेन सैमी,बोले हम तुम्हारे साथ हैं
जोहान्सबर्ग, 10 जुलाई | वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरन सैमी ने ब्लैक लाइव्स मैटर अंदोलन पर लुंगी नगिदी द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों द्वारा नगिदी की निंदा करने पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। सैमी ने कहा है नगिदी की आलोचना बताता है कि नस्लभेद के खिलाफ बोलना क्यों जरूरी है।
सैमी ने ट्वीट किया, "सच्चाई यह है कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों को नगिदी के ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में बोलने से परेशानी होना बताता है कि क्यों हमें इस समय भी कहना पड़ रहा है कि ब्लैक लाइव्स मैटर। भाई हम तुम्हारे साथ हैं।"
नगिदी ने कहा था कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को इस आंदोलन के साथ खड़े होना चाहिए, खासकर इस देश का इतिहास देखने के बाद।
नगिदी ने कहा था, "एक राष्ट्र के तौर पर, नस्लभेद को लेकर हमारा वो अतीत है जो काफी मुश्किल है। इसलिए यह निश्चित तौर पर ऐसी चीज है जिसे हम एक टीम के तौर पर देखेंगे और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो मैं खुद इस मुद्दे को उठाऊंगा।"
उन्होंने कहा था, "यह ऐसी चीज है जिसे हमें काफी गंभीरता से लेना चाहिए, जैसा कि पूरा विश्व ले रहा है।"
साउथ अफ्रीका के कुछ पूर्व खिलाड़ियों- बोएटा डिपेनार, पैट सिमकॉक्स, रुडी स्टेन ने इस बयान के बाद नगिदी की आलोचना की थी और कहा था कि साउथ अफ्रीका को श्वेत किसानों की मौत पर भी बयान देना चाहिए।