MLC 2024: फिन एलन और मैथ्यू शॉर्ट ने जड़े तूफानी पचास, नाइट राइडर्स को मिली 6 विकेट से करारी हार

Updated: Mon, Jul 08 2024 11:55 IST
Image Source: Twitter

फिन एलन (Finn Allen) औऱ मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) के तूफानी अर्धशतकों  के दम पर सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) ने सोमवार (8 जुलाई) को डलास के ग्रैंड पिएरे स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) के मुकाबले में  लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders)को 6 विकेट से हरा दिया। एलन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नाइट राइडर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।  आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में नाबाद 40 रन और शाकिब अल हसन ने 26 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा जेसन रॉस ने 26 रन औऱ डेविड मिलर ने 24 रन का योगदान दिया।

यूनिकॉर्न्स के लिए ब्रॉडी काउच औऱ हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट, अबरार अहमद औऱ लियाम प्लंकेट ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में यूनिकॉर्न्स ने 15.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन ने 37 गेंदों में 4 चौकों और 5 छ्क्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। वहीं शॉर्ट ने 26 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और पांच छ्क्के जड़े।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

नाइट राइडर्स के लिए स्पेंसर जॉनसन ने 3 विकेट और कप्तान सुनील नारायण ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें