MLC 2024: फिन एलन के तूफानी शतक से सैन फ़्रैंसिस्को फाइनल में पहुंची, सुपर किंग्स के 3 खिलाड़ियों की तूफानी पारी गई बेकार
फ़िन एलन (Finn Allen) के तूफ़ानी शतक के दम पर सैन फ़्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स ने शनिवार (27 जुलाई) को डलास के ग्रैंड प्रियरे स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के चैलेंजर मुक़ाबले में टेक्सास सुपर किंग्स को 10 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर कर लिया। जहां उसका मुक़ाबला रविवार (28 जुलाई) को वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम से होगा।
पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता मिलने के बाद सैन फ़्रैंसिस्को की टीम ने 6 विकेट गवाकर 200 रन बनाए। एलन ने अपना तीसरा टी-20 शतक जड़ते हुए 53 गेंदों में 101 रन की पारी खेली जिसने 9 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में जोश इंगलिस ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए।
सुपर किंग्स के लिए सुपर किंग्स ने 3 विकेट, मार्कस स्टोइनिस, ओटिनिल बार्टमैन और मोहम्मद मोहसिन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरकिंग्स की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन टीम 4 गवाकर 190 रन ही बना सकी। टॉप स्कोरर रहे डेवोन कॉनवे ने 38 गेंदों में नाबाद 62 रन (चार चौके और दो छक्के)बनाए, वहीं कप्तान फाफ़ डु प्लेसिस ने 22 गेंदों में 45 रन (सात चौके और एक छक्का) की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 55 रन जोड़े। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में जोशुआ ट्रॉम्प ने 36 गेंदों में नाबाद 56 रन (पांच चौके और दो छ्क्के) बनाए, लेकिन टीम कॉनवे के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
सैन फ़्रैंसिस्को के लिए जुआनॉय ड्रिस्डेल ने 2 विकेट, हसन खान औऱ कार्मि ले रॉक्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।