श्रीलंका क्रिकेट का बड़ा फैसला, सनथ जयसूर्या को 2026 तक बनाया पर्मानेंट हेड कोच

Updated: Mon, Oct 07 2024 12:48 IST
Image Source: Google

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या को श्रीलंकाई पुरुष राष्ट्रीय टीम का स्थायी कोच नियुक्त कर दिया है। मुख्य कोच के रूप में अंतरिम पद पर रहे जयसूर्या ने भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की हालिया सीरीज में हेड कोच की भूमिका निभाई। जबकि श्रीलंकाई टीम को इंग्लैंड में 2-1 से टेस्ट सीरीज़ और भारत के खिलाफ टी-20I में हार का सामना करना पड़ा। 

वहीं, जयसूर्या की टीम ने अगस्त में 50 ओवर के प्रारूप में रोहित शर्मा की टीम को चौंका दिया। इसके बाद श्रीलंका ने जयसूर्या के अंडर ही गॉल में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भी न्यूजीलैंड को हराकर मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में अपनी स्थिति में सुधार किया। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जयसूर्या की भूमिका को स्थायी करने का फैसला किया है। अब जयसूर्या 1 अक्टूबर से 31 मार्च, 2026 तक हेड कोच के पद पर रहेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल के दौरों में टीम के अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है, जहां जयसूर्या 'अंतरिम मुख्य कोच' के रूप में प्रभारी थे।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिस सिल्वरवुड के बाहर होने के बाद जयसूर्या ने कोचिंग की भूमिका निभाई। अगर जयसूर्या के करियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 445 वनडे मैच खेले और उनमें बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 32.36 की औसत से 13,430 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। अब जयसूर्या पर्मानेंट हेड कोच बन चुके हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम के शानदार नतीजे इसी तरह से जारी रहते हैं या इनमें कुछ बदलाव देखने को मिलता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें