ना संगकारा और ना जयवर्धने, ये दिग्गज बना श्रीलंका का नया हेड कोच

Updated: Mon, Jul 08 2024 16:30 IST
Image Source: Google

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद हर लंकाई फैन इस बात का इंतजार कर रहा था कि आखिरकार नया हेड कोच किसे बनाया जाता है और अब ये इंतज़ार खत्म हो चुका है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या को सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है।

खेतारामा में हाई परफॉरमेंस सेंटर में सलाहकार के रूप में काम कर रहे जयसूर्या ने भारत के श्रीलंका दौरे से कुछ सप्ताह पहले इस बात की पुष्टि की। जयसूर्या ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "मुझे कोचिंग संभालने के लिए कहा गया है और मैं इसे करने में खुश हूं।" इससे पहले, महेला जवर्धने ने जून में टीम के सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सिल्वरवुड ने अप्रैल 2022 में टीम की कमान संभाली थी। उनके कार्यकाल के दौरान, श्रीलंका ने टी-20 एशिया कप 2022 जीता था। हालांकि, उनके अंडर श्रीलंका की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी अच्छा नहीं कर पाई थी और अंतिम चार में जगह बनाने में असफल रही थी। हाल ही में संपन्न टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी श्रीलंका की टीम ने खराब प्रदर्शन किया और वो ग्रुप चरण में केवल एक जीत दर्ज करने में सफल रहे और अगले दौर में जगह नहीं बना सके।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 ​​स्टैंडिंग में, वो चार मैचों में दो जीत के साथ तालिका में चौथे स्थान पर हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जयसूर्या के टीम के साथ जुड़ने के बाद क्या श्रीलंका की किस्मत बदलती है? जयसूर्या के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में अनुभव का अंबार है। उन्होंने 445 मैचों में 32.36 की औसत से 28 शतकों और 68 अर्द्धशतकों सहित 13,430 रन बनाए हैं। टेस्ट में, उन्होंने 110 मैचों में 40.07 की औसत से 14 शतकों और 31 अर्द्धशतकों सहित 6,973 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में चार अर्द्धशतकों सहित 629 रन भी बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें