ICC चेयरमैन के लिए सौरव गांगुली के समर्थन में आए कुमार संगाकारा,बोले वो बदलाव ला सकते हैं
नई दिल्ली, 26 जुलाई| श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने आईसीसी के अगले चेयरमैन के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन किया है। संगाकारा ने इंडिया टुडे से कहा, "मुझे लगता है कि सौरव निश्चित तौर पर बदलाव ला सकते हैं। मैं दादा का बड़ा प्रशंसक हूं सिर्फ इसलिए नहीं कि वह एक शानदार क्रिकेटर रहे बल्कि इसलिए भी क्योंकि उनके पास अच्छा क्रिकेट दिमाग है।"
उन्होंने कहा, "वह दिल से खेल का भला चाहते हैं और जब आप आईसीसी में होते हो तो यह इसलिए नहीं बदलता कि आप बीसीसीआई, ईसीबी, एसएलसी या किसी और बोर्ड के अध्यक्ष हो।"
संगाकारा ने कहा, "आपकी मानसिकता पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए है और यह सिर्फ आप जहां से आते हैं वहां के लिए पक्षपाति नहीं। मैं, भारतीय हूं, श्रीलंकाई, आस्ट्रेलियाई हूं इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए, आपको समझना होता है कि मैं एक क्रिकेटर हूं और जो मैं कर रहा हूं वो सभी क्रिकेटर खेलने वाले देशों के लिए कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "सबसे अहम इस खेल का आधार पूरे विश्व के बच्चे, प्रशंसक, दर्शक हैं। मुझे लगता है कि सौरव यह अच्छे से कर सकते हैं।"