VIDEO: RCB कैंप से जुड़ी सानिया मिर्जा, बोलीं- 'इंडियन मीडिया को हैंडल करना बहुत मुश्किल है',

Updated: Sat, Mar 04 2023 15:42 IST
Image Source: Google

महिला आईपीएल के पहले सीज़न का आगाज़ आज यानि 4 मार्च से होने जा रहा है। इस पहले सीज़न के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी। वहीं, इस सीज़न के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की मेंटोर बनाई गई दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी आरसीबी के कैंप से जुड़ गई हैं। सानिया ने महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की महिला खिलाड़ियों को संबोधित किया और कहा कि वो हमेशा उनसे बात करने के लिए तैयार हैं।

RCB रविवार (5 मार्च) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ WPL 2023 का अपना पहला मैच खेलेगी, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम अपने पहले सीजन में कैसा खेल दिखाती है। सानिया मिर्जा ने पिछले महीने ही टेनिस में दो दशक तक भारत का नाम रौशन करने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की थी। 

आरसीबी के कैंप से जुड़ने के बाद सानिया ने महिला खिलाड़ियों से बात की और कहा, "हैलो दोस्तों, सबसे पहले आरसीबी का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है। मैं क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानती। ये बिल्कुल वैसा नहीं है जैसा मैंने करने के बारे में सोचा था। मैं लड़कियों से बात करने के लिए तैयार हूं। वास्तव में मैं अभी हाल ही में पिछले हफ्ते ही रिटायर हुई हूं। जीवन में मेरा अगला कदम भारत में या किसी भी खेल में महिला एथलीटों की मदद करना और उन चीजों के मानसिक पहलुओं के बारे में बात करने की है जिसका सामना मैं पिछले 20 वर्षों से कर रही हूं।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "किसी के पास बात करने के लिए कुछ भी हो, मैं यहीं हूं, मैं आपको अपना नंबर दे सकती हूं। यहां तक ​​कि जब मैं यहां नहीं हूं, तब भी मैं फोन पर उपलब्ध हूं। हम चैट कर सकते हैं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। दबाव महसूस करना सामान्य बात है। ये बहुत सामान्य है लेकिन आपको बस ये जानना है कि इससे कैसे निपटना है और शोर को थोड़ा सा रोकना है और भारतीय मीडिया को हैंडल करना थोड़ा मुश्किल है। मेरा मतलब है कि इसमें अच्छी चीजें भी हैं और इसी तरह आप बढ़ते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें