OMG: इस टीम से भी कोहली बाहर, धोनी की वापसी
25 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर 500वें टेस्ट मैच के अवसर पर अपनी फेव टीम इंडिया की घोषणा की है।
रोहित शर्मा ने की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड झुका हिट मैन के सामने
अपने टीम में ओपनर के तौर पर मांजरेकर ने गावस्कर और सहवाग को जगह दी है तो वहीं नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ की जगह बरकरार है तो सचिन नंबर 4 के तौर पर विराजमान है।
एमएस धोनी से मिलने को बेताब हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस
इसके बाद मांजरेकर ने काफी सोच- समझ कर अपनीन ड्रीम इलेवन टीम की लाइव- अप तैयार की है। सचिन के बाद मांजरेकर ने महान गुंडप्पा विश्वनाथ को नंबर 5 पर रखा है।
हैरानी की बात ये है कि लक्ष्मण को मांजरेकर ने अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एक बार फिर विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर धोनी मांजरेकर के टीम में शामिल हैं और साथ ही गावस्कर और कपिल देव के रहते मांजरेकर ने धोनी को कप्तान घोषित किया है।
अश्विन का बेजोड़ कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में रचा यह नायाब और असाधारण रिकॉर्ड
गेंदबाजी की बात की जाए तो सबकी पसंद कपिल देव और जहीर खान मांजरेकर की पसंद बने है। इसके अलावा अपनी टीम में मांजरेकर ने 3 स्पिनर को जगह दी है।
BREAKING: विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, धोनी टेस्ट टीम में लौटे
भगवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना और बिशन सिंह बेदी जैसे 3 दिग्गज स्पिनर को मांजरेकर ने टीम में जगह दी है। इसके अलावा कुंबले को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
IN PICS: मनोज तिवारी की वाइफ है सबसे बिदांस और बला की खूबसूरत, फोटो देखकर होश खो बैठेगें आप
मांजरेकर की इंडिया ड्रीम इलेवन XI:
सुनिल गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड, सचिन तेंदुलकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), कपिल देव, जहीर खान, भगवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना, बिशन सिंह बेदी.